सड़क दुर्घटना में गई थी जान, बनाया जाएगा स्मारक
उज्जैन। मादक पदार्थ गढ़ बन रही धार्मिक नगरी में बुधवार को पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी। एक मकान पर दबिश देकर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। देर रात तक मामले में पड़ताल की जा रही थी। जिसका खुलासा आज किया जाएगा। एमआर-5 मार्ग पर शीतल पैलेस स्थित एक मकान में कुछ तस्करों के पास बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ होने की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी। मकान में प्लास्टिक के पैकेट रखे हुए थे। जिसको चैक करने पर उसमें गांजा भरा होना सामने आया। मामला चिमनगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा होने पर गांजा जब्त कर थाने ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार टीम ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जिनके पास से 40 किलो से अधिक गांजा मिला है। बताया जा रहा है कि मकान किराये से लेकर मादक पदार्थ सप्लाय करने का काम किया जा रहा था। पुलिस हिरासत में आये तस्करों से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी थी कि गांजा कहां से लाया गया है और कौन-कौन अवैध करोबार से जुड़े हुए है। सूत्रों की माने तो पुलिस की हिरासत में आये 2 व्यक्ति छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले है। एक तराना का निवासी है।