पिता की स्मृति में पुत्र ने किया पौधा रोपण

सुसनेर। श्री राम आरण्यक प्रज्ञा कुंज आमला जो की गायत्री परिवार द्वारा संचालित है वहा पर हरियाली अमावस्या के अवसर पर स्वर्गीय विजय हरदेनिया की स्मृति में उनके पुत्र केशव हरदेनिया ने नीम ,पीपल, बड़ त्रिवेणी पौधे लगाकर दान राशि भेंट की इस अवसर पर दयाराम लववंशी एवं मांगीलाल शर्मा ने विधिविधान से पौधे का पूजन करवाया इस अवसर पर आनंद योग मित्र मंडल के श्याम मुरारी बांगड़ ,द्वारका लड्डा, बंटी जैन , मुकेश हरदेनिया , रूपनारायण श्रीवास्तव सहित अनेक गण मान्य नागरिक मौजूद थे ।

Author: Dainik Awantika