एटीएम से रुपये चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार
उज्जैन। उज्जैन में खाचरौद थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 22 लाख 93,100 रुपये वाले चुराने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिन्होंने 15 मिनट में ही पासवर्ड डालकर एटीएम को खोला और इसमें रखी लाखों रुपये की राशि लेकर दोनों रफू चक्कर हो गए थे।
लाखों रुपये चुराने वाले यह चोर इतने शातिर थे कि इन्होंने ऐसा कोई गलत कदम नहीं उठाया, जिससे कि बैंककर्मियों को एटीएम से रुपये चोरी होने की जानकारी लग सके। वह तो सप्ताह में एक बार एटीएम पर रुपये डालने बैंक कर्मियों ने एटीएम से रुपये गायब देख और तुरंत इस चोरी की जानकारी पुलिस को दी थी। बैंक एटीएम से गायब हुए 22 लाख 93,100 चोरी के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में टीम बनाई गई थी, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नितेश भार्गव के सहयोग से टीम ने मैच 12 घंटे में ही बैंक आफ इंडिया केटीएम से रुपये चुराने वाले दो आरोपी रितुराज पिता भोपाल सिंह, उम्र 30 साल निवासी ग्राम बोरदिया थाना खाचरौद और शुभम पिता अर्जुन उम्र 26 साल निवासी ग्राम बोरदिया थाना खाचरौद को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से नगद 22,93,100 रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त कर ली गई है।