काल सर्प दोष दूर करने के लिए नागपंचमी पर करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प योग होता है, तो उस व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप नाग पंचमी के दिन कुछ उपायों द्वारा कालसर्प दोष की समस्या से मुक्ति पा सकते हैं। जब कुंडली में सभी ग्रह राहु और केतु के मध्य होते हैं, तब कुंडली में कालसर्प योग का निर्माण होता है। ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार, कालसर्प योग होने पर व्यक्ति को बार-बार बुरे सपने आने लगते हैं या फिर सपने में बार-बार सांप दिखाई देता हैं।
भगवान शिव का पूजन करें
इस दोष के कारण मन में एक अज्ञात डर बना रहता है। साथ ही कालसर्प दोष होने से व्यक्ति को उसकी मेहनत का अच्छा परिणाम नहीं मिलता। इस दोष के परिणामस्वरूप परिवार और कार्यक्षेत्र में भी विवाद की स्थिति बनी रहती है और शत्रुओं की संख्या बढ़ जाती है। कालसर्प दोष होने पर नाग पंचमी के दिन भगवान शिव का पूजन करें और इस दौरान महामृत्युंजय का जाप जरूर करें। इस दिन गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। इसके साथ ही किसी पवित्र नदी में चांदी या तांबे से बना नाग-नागिन का जोड़ा प्रवाहित करें। इस दोष से मुक्ति के लिए आप गरीबों को काले कंबल आदि का दान कर सकते हैं। साथ ही कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में कालसर्प दोष की पूजा करवाना भी एक बेहतर उपाय है।