स्मार्ट पार्किंग में खड़ी बाइक का बदमाशों ने तोड़ा हैंडल लॉक

उज्जैन। महाकाल मंदिर की स्मार्ट पार्किंग में खड़ी बाइक का 3 बदमाशों ने हैंडल लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
महाकाल मंदिर में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में गोपाल परिहार पदस्थ है। सोमवार को श्रावण मास का तीसरा सोमवार होने पर सुबह ड्युटी के लिये पहुंचा था। उसने अपनी बाइक क्रमांक एमपी 13 ईएन 6342 नीलकंठ द्वार पर बने स्मार्ट पार्किंग में खड़ी की। शाम को ड्युटी खत्म होने पर वापस घर जाने लिये पार्किंग में पहुंचा तो बाइक गायब थी। आसपास सभी जगह तलाश किया। लेकिन बाइक नहीं मिली। मंगलवार सुबह महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत की गई। स्मार्ट पार्किंग से चोरी हुई बाइक को लेकर पुलिस ने कैमरों के फुटेज देखे तो 3 बदमाश दिखाई दिये। 2 बदमाशों ने मिलकर बाइक का हैंडल लॉक तोड़ा था, जिसके बाद वायरिंग डायरेक्टर कर तीसरे साथी के साथ मिलकर बाइक चोरी कर ले गये। महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि तीनों बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। वहीं एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे कुछ वाहन बरामद किये है। स्मार्ट पार्किंग से चोरी हुई बाइक के मामले में मंदिर प्रशासक को पत्र लिखा जा रहा है। ताकि पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाये। ठेकेदार पार्किंग का चार्ज लेता है तो उसकी जिम्मेदारी बनती है। शहर में बाइक चोरी में शामिल पूरी तरह से बैखोफ दिखाई दे रहे है। हर दिन 2 से 3 बाइक चोरी के मामले सामने आते है। अब तो बदमाश महाकाल मंदिर की स्मार्ट पार्किंग तक पहुंच चुके है।