महाकाल दर्शन करने आए युवक को मारे चाकू

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। परिवार के साथ महाकाल दर्शन और सवारी में शामिल होने आये युवक को देर रात अज्ञात बदमाश में चाकू मार दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है पुलिस चाकू मारने वाले बदमाश की तलाश कर रही है।
देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि द्वारकापुरी इंदौर का रहने वाला हेमंत पिता यादवराव नागले अपने मामा-मामी और बहन रानी के साथ श्रावण मास का तीसरा सोमवार होने पर महाकाल दर्शन करने और शाम को निकली सवारी में शामिल होने के लिए आया था। देर रात हेमंत परिवार के साथ वापस इंदौर जाने के लिये रेलवे स्टेशन आ रहा था। उसी दौरान रेलवे पार्किंग के पास एक युवक ने टल्ला मार दिया। हेमंत ने देखकर चलने की बात कहीं तो युवक ने विवाद शुरू कर दिया। हेमंत और उसके मामा युवक को समझाने का प्रयास करते उससे पहले युवक ने चाकू से हेमंत पर तीन से चार वार कर दिये और भाग निकलपा। रेलवे स्टेशन पार्किंग के पास हुई चाकूबाजी से अफरा तफरी मच गई। बहन और मामा घायल हेमंत को लोगों की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई थी। वहीं अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान दर्ज कर अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की लेकिन मंगलवार शाम तक तक बदमाश हिरासत में नहीं आ पाया था।

Author: Dainik Awantika