कोल्ड स्टोर से २९ बोरी गेहूं-सोयाबीन की चोरी

कोल्ड स्टोर से २९ बोरी गेहूं-सोयाबीन की चोरी
उज्जैन। इंडस्ट्रीयल एरिया में बने कोल्ड स्टोर का रात में अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर 29 बोरी अनाज की चोरी कर ली। स्टोर संचालक ने वारदात का पता चलने पर मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस जांच में एक बदमाश का फुटेज सामने आया है। जिसकी पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
अलकापुरी में रहने वाले कृष्णपाल सिंह सोलंकी का नागझरी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में सूरज सीड्स बायोटेक नाम से कोल्ड स्टोर बना हुआ है। 3 से 5 अगस्त के बीच अज्ञात बदमाशों ने कोल्ड स्टोर का ताला तोड़कर 20 बोरी सोयाबीन और 9 बोरी गेहूं की चोरी कर ली। सोमवार शाम कृष्णपाल सिंह को कोल्ड स्टोर में चोरी का पता चला तो मामले की शिकायत नागझिरी थाने ने पहुंचकर दर्ज कराई। हजारों रुपए का अनाज चोरी होने पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कोल्ड स्टोर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। जिसमें एक बदमाश अनाज की बोरियां लेकर जाता दिखाई दिया। मामले में टीआई कमल निगवाल ने बताया कि अनाज चोरी करने वाले की फुटेज के आधार पर पहचान कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।