शराबी युवक ने क्षिप्रा नदी में लगाई छलांग
दैनिक अवंतिका उज्जैन ..
उज्जैन। शराब के नशे में धुत युवक ने मंगलवार शाम क्षिप्रा नदी में छलांग लगा दी। गहराई में डूबते हुए उसे होमगार्ड जवानों ने देखा तो बचाने के लिये पहुंचे। उसे बाहर निकाला गया और मौके पर ही उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
रामघाट चौकी प्रभारी जगदीश सोलंकी ने बताया कि नशे की हालत में घाट पर पहुंचे युवक ने एकाएक क्षिप्रा नदी की गहराई में छलांग लगा दी थी। उसे डूबते देख बचाने के लिये सैनिक जितेन्द्र गौड, एसडीईआरएफ जवान उपेन्द्रसिंह, जितेन्द्र थावलिया और धर्मेन्द्र परमार पहुंचे। चारों ने नदी में कूदकर लाइफ सपोर्ट गार्ड की मदद से बमुश्किल युवक को बचाकर बाहर निकाला। घाट पर ही उसे प्राथमिक उपचार और थैरेपी दी गई। उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी, जिसके चलते एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। उसके पास से आधार कार्ड मिला था, जिस पर उसका नाम पंकज पिता नरेन्द्रसिंह 25 वर्ष निवासी टीकमगढ़ जामदार शिवपुरी मध्यप्रदेश अंकित था। युवक के संबंध में महाकाल थाना पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।