वायु सेना के जवान को अंतिम बिदाई देने उमड़ा जनसैलाब
उज्जैन। वायुसेना में पदस्थ जवान की सड़क दुर्घटना में गई जान के बाद बुधवार का पार्थिव शरीर गृहनगर उन्हेल लाया गया। सेना के अधिकारियों पूरे सम्मान के साथ जवान का शव परिजनों को सौंपा। जवान को अंतिम बिदाई देने के लिये जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार को सड़क दुर्घटना में वायुसेना में पदस्थ जवान वीरेन्द्र पिता फूलसिंह देवड़ा की जान चली गई थी। मुम्बई से जवान की पार्थिव देह वायुयान से इंदौर लाई गई। जहां बुधवार सुबह 11 सेना के अधिकारी शव गृहनगर उन्हेल के ग्राम बरखेड़ा लेकर पहुंचे। उन्होंने पूरे सम्मान के साथ पार्थिव देह परिजनों को सौंपा। इस दौरान पिता और भाई को राष्ट्रध्वज दिया गया। घर पर अंतिम दर्शन के बाद अंतिम यात्रा की शुरुआत हुई। नगर के पूरे मार्ग पर श्रद्धांजलि देने के लिये पुष्पवर्षा के साथ राष्ट्रीय गीत बजाए जा रहे थे। अंतिम यात्रा में नगर के प्रशासनिक अधिकारी और राजनैतिक पार्टी से जुड़े नेता भी शामिल थे। दोपहर बाद जवान की देह को पंचतत्व में विलिन किया गया।
गांव में बनेगा जवान का स्मारक
वायु सेना के जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए विधायक रामलाल मालवीय उनके पैतृक गांव पहुंचे। उन्होंने वायु सेना जवान के नाम का स्मारक बनाने के लिए एक लाख की राशि दिए जाने की घोषणा की तथा गांव में बस स्टॉप पर यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाने की घोषणा की।