त्योहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेन शुरू
भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेन शुरू की है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई है। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के सतना, जबलपुर और इटारसी से होकर गुजरेगी। ये ट्रेनें अगस्त-सितंबर में चलेगी। जबलपुर से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेन दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर, दानापुर-बेंगलुरु-दानापुर और मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर ट्रेन की अवधि अगस्त तक बढ़ाई गई है।
ट्रेन 03225 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो 25 जुलाई तक चलाई जानी थी, लेकिन अब 1 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगी। ये स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
ट्रेन 03226 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 28 जुलाई तक चलाई जानी थी। अब 4 अगस्त से 29 सितंबर तक चलेगी।
ट्रेन 05289 मुजफ्फरपुर जंक्शन-पुणे स्पेशल, जो दिनांक 27 जुलाई तक चलाई जानी थी, अब 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और चलती रहेगी।
ट्रेन 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर जंक्शन स्पेशल, जो 29 अगस्त तक चलाई जानी थी, अब 2 सितंबर तक और चलती रहेगी।
ट्रेन 03245 दानापुर-विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो 31 जुलाई तक चलनी थी। अब 7 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी। ये स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर और इटारसी स्टेशन से होकर गुजरती है।
ट्रेन 03246 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल अब 9 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी।
ट्रेन 09412 अहमदाबाद- कुडाल साप्ताहिक स्पेशल 03, 10 और 17 सितंबर, मंगलवार को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।
ट्रेन 09411 कुडाल-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 4, 11 और 18 सितंबर, बुधवार को कुडाल से 4.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
ट्रेन 09453 अहमदाबाद-ओखा स्पेशल 25 अगस्त 2024 (रविवार) को अहमदाबाद से सुबह 7:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:00 बजे ओखा पहुंचेगी।
ट्रेन 09454 ओखा-अहमदाबाद स्पेशल 26 अगस्त 2024 (सोमवार) को ओखा से सुबह 5:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 15:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
ट्रेन 09424 अहमदाबाद- मंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल 6, 13 और 20 सितंबर, शुक्रवार को अहमदाबाद से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे मंगलुरु पहुंचेगी।
ट्रेन 09423 मंगलुरु-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 7, 14 और 21 सितंबर, शनिवार को मंगलुरु से 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 2.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
ट्रेन 03201 राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 30 सितंबर तक राजगीर से 6.30 बजे खुलकर 10.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी।
गाड़ी नंबर 03202 पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर बनकर पटना से 20.55 बजे खुलकर 23.55 बजे राजगीर पहुंचेगी।
ट्रेन 03206 पटना-किउल फास्ट पैसेंजर 30 जुलाई से 30 सितंबर तक रोजाना पटना से 11.00 बजे खुलकर 14.45 बजे किउल पहुंचेगी।
ट्रेन 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से 29 अगस्त तक हर गुरुवार लालकुआं से 14.35 बजे किऊल सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 21.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।