अब बीजेपी बुधनी और विजयपुर के उप चुनाव की तैयारी में जुटी

भोपाल। मध्‍य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर विजय के बाद अब भाजपा बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इन दोनों ही सीटों पर भाजपा ने प्रभारी और सह प्रभारी बना दिए हैं। अब भाजपा का फोकस बूथवार वोट प्रतिशत बढ़ाने पर हैं।

दोनों सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर नामों का पैनल बनाया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की मौजूदगी में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी डा. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक करके प्रत्याशी के लिए संभावित नामों पर विचार-विमर्श किया। हालांकि केंद्रीय नेतृत्व ही नाम पर विचार कर अंतिम निर्णय लेगा, लेकिन विजयपुर विधानसभा सीटों पर अमरवाड़ा फार्मूला ही लागू होगा और भाजपा इस सीट पर कांग्रेस से आए विधायक रामनिवास रावत को ही प्रत्याशी बनाएगी। श्योपुर जिले के विजयपुर से विधायक रहे रावत ने मंत्री बनने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अब यहां जल्द ही उपचुनाव होना है। सागर के बीना विधानसभा सीट से विधायक निर्मला सप्रे ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद अब तक इस्तीफा नहीं दिया है। वह भी जल्द ही इस्तीफा देंगी। इस सीट के रिक्त होने से उप चुनाव ने भाजपा निर्मला सप्रे को ही प्रत्याशी बनाने पर विचार कर रही है