4 लाख से अधिक का सामग्री जप्त, 3 स्थानों पर हुई कार्यवाही में 13 आरोपियों को पकड़ा

शुजालपुर। अवैधानियक गतिविधियों के लिए पंसदीदा स्थल बना शुजालपुर शीर्षक के साथ यह समाचार पत्र समाज में चल रही अवैध गतिविधियों को लेकर विगत तीन दिनों से पुलिस विभाग को सजग करता आ रहा है इसी के चलते पुलिस भी लगातार कार्यवाही का अंजाम दे रही है। मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शुजालपुर के नेतृत्व में शहर में संचालित सट्टे के अड्डों पर बडी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही के चलते तीन स्थानों पर दबिश दी गई और 4 लाख रुपए से अधिक का मशरूका बरामद किया गया। पुलिस ने इस संदिग्ध स्थानों से 13 आरोपियों को पकड़ा। साथ ही कुछ आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कार्यवाही में लगभग 56 हजार रुपए नगदी भी बरामद किए। पुलिस की लगातार कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मंच गया।
मंगलवार की दोपहर में मंडी बस स्टेंड पर एसडीओपी पीएस बघेल के नेतृत्व में अचानक तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुए सट्टे के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस दौरान यात्री प्रतिक्षालय के सामने दो स्थानो पर एवं सुलभ शौचालय के सामने अवैध रूप से सट्टा अंक लिख रहे लोगो को पुलिस टीम द्वारा पृथक पृथक घेरा बंदी कर 13 आरोपीयो को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 55680 रुपये नगदी एवं सट्टा उपकरण तथा 12 मोबाईल फोन किमती 53000 रुपये, आठ कैलक्युलेटर किमती 800 रुपए, 1 स्कूटी एवं 4 मोटर सायकल किमती तीन लाख रुपए कुल चार लाख नौ हजार चार सौ अस्सी रुपए का मनुका जप्त किया गया।
पुलिस के अनुसार इस कार्यवाही के दौरान बृजमोहन पिता देवीराम, दिनेश पिता रामचरण, संतोष पिता बद्रीलाल ,हरिप्रसाद पिता घीसाजी, मेहमुद पिता बाबू खां, पवन पिता मोहनलाल परमार, वसीम खान पिता सलीम खान, ग्रीस पिता शंकरलाल श्रीवास्तव, संतोष पिता सुन्दरलाल पाटीदार, देवकरण पिता नंदराम जांगड़ा, रामकिशन पिता रामनारायण , मुकेश पिता रामचंद्र, मोहन पिता मांगीलाल को पकड़ा। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान मनोज सुर्यवंशी, विरेन्द्र कुछबंदिया एवं चांद खां का सट्टा लिखना बताया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।