मां का प्रथम दूध अमृत समान, 6 माह तक बच्चे को माँ का दूध ही देवे
रुनिजा। शासन के निदेर्शानुसार 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां समाज, परिवार और माता की दी जा रही है। इसी कड़ी में रुनीजा सेक्टर मैं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक पर स्तनपान सप्ताह मनाया गया इस अवसर पर पर्यवेक्षक दीपमाला चावला ने उपस्थित गर्भवती धात्री एवं अन्य माता को जानकारी देते हुए बताया कि मां का प्रथम दूध अमृत समान होता है। प्रसव होने के 1 घंटे के अंदर ही बच्चे को मां का दूध अवश्य दें इससे बच्चा स्वस्थरहेगा तथा उसमे बीमारियों से लड़ने की क्षमता पैदा होगी 6 माह तक धात्री महिला को अपने बच्चों को केवल अपना ही दूध पिलाना चाहिए और उसके 6 माह के बाद थोड़ा-थोड़ा ऊपरी आहार देना प्रारम्भ कर सकते है। मां के दूध में बहुत ही एनर्जी होती है बच्चा जब यह दूध पीता है तो वह कई बीमारियों से उसका बचाव होता है इसलिए बच्चों को जन्म के बाद स्तनपान अवश्य कारण इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अलका पुरोहित , सुधा सोलंकी , तृप्ति सोलंकी सहित गर्भवती , धात्री व अन्य महिलाये उपस्थित थी।