उज्जैन में हुआ श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के चिंतन शिविर आयोजन बांग्लादेश के हालातों पर चिंतन करते हुए आरक्षण के खिलाफ हुआ चिंतन

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सर्वप्रथम वीर पुरुष श्री महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण की गई जहां आज दूसरे दिन बढ़ी संख्या में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश से समाज प्रमुख पहुंचे और शिविर में शामिल हुए, चिंतन शिविर में वर्तमान समय के बांग्लादेश के हालातों पर चर्चा करते हुए भारत के आरक्षण कैसे खत्म हो इस विषय पर चर्चा की गई। इसी के साथ ही अलग अलग सत्रों में समाज के युवाओं को स्वरोजगार के प्रेरित कर जागरूक करना एवं उन्हें रोजगार से जोडने के साथ ही  इस बात पर जोर दिया गया कि समाज में बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाये और समाज का कोई भी बच्चा प्रारंभिक शिक्षा एवं युवा शिक्षा से वंचित न रहे यह समाज के हर एक व्यक्ति खासकर माता पिता का दायित्व रहेगा। आज के समय में जिस प्रकार से सोशल मीडिया ने पैर पसारे है इससे युवा चाहे वह बालक हो या बालिका सभी कहीं न कहीं प्रभावित हो रहे है जिसके कारण समाज में बुराईया पनप रही है कई परिवार इससे दुःखी है इस पर नियंत्रण करना सबसे आवश्यक है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर श्री शिव प्रतापसिंह चौहन ने युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रदेश भर से आये युवाओं से रूबरू होकर उनसे चर्चा की और प्रेरणा दी कि हमें राष्ट्र, समाज व परिवार के लिए अच्छे कार्य करें और आत्मनिर्भर बनकर समाज व परिवार का उत्थान करें। प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार ने संगठन की कई मांगे मानी है। आगामी समय मे भी सरकार से समाज हित के लिए जो कार्य और घोषणाएं अधूरी है उनपर चर्चा कर उन्हें पूरा कराया जाएगा। कार्यक्रम में राघवेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष राष्ट्रीय राजपूत महापंचायत, राजपाल सिंह सिसोदिया, नरेंद्र सिंह सिसोदिया, भेरू सिंह, आराधना सोलंकी,शिला शेखावत राष्ट्रीय अध्यक्ष, योगेंद्र सिंह कटार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौजूद थे। उक्त जानकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान दी।

You may have missed