सरकारी स्कूलों के कमजोर विद्यार्थियों को टॉप पर पहुंचाएंगे सुपर सेक्शन क्लास की होगी शुरुआत——विद्यार्थी को 24 सौ रुपए फीस भी देना होगी
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। उज्जैन जिले के सरकारी स्कूलों में कमजोर बच्चों को अब टॉप पर पहुंचाने के लिए प्रयोग हो रहा है और इसके लिए पूरे प्रदेश के साथ ही उज्जैन जिले में भी सरकारी स्कूलों में सुपर सेक्शन क्लास की शुरुआत होगी।स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के कमजोर विद्यार्थियों को टॉप तक पहुंचाने के लिए नया प्रयोग शुरू किया है। अब नवमी के फेल विद्यार्थियों के लिए अलग से कक्षाएं लगाई जाएंगी। इन कक्षाओं को सुपर सेक्शन क्लास नाम दिया गया है। विभाग की मंशा है कि सुपर सेक्शन में सिर्फ नौवीं के फेल विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। इन विद्यार्थियों के साथ शिक्षक अलग से मेहनत कर परीक्षा में टॉप तक पहुंचाएंगे।
दरअसल, बोर्ड परीक्षाओं के खराब होते रिजल्ट को देखते हुए राज्य ओपन मुक्त परिषद ने फेल विद्यार्थियों की स्पेशल पढ़ाई कराकर पास कराने की जिम्मेदारी ली है। राज्य ओपन प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में सुपर सेक्शन क्लासें शुरू कर रहा है। इसमें सिर्फ नौवीं के फेल विद्यार्थियों की अलग से पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके लिए अलग से प्रति विद्यार्थी को 24 सौ रुपए फीस भी देना होगी। लोक शिक्षण संचालनालय का जिम्मे नवमी से बारहवीं तक पढ़ाई होती है।