विक्रमनगर और कानीपुरा में भी मिले अवशेष हिन्दूवादी संगठन ने 2 गायों की मौत पर किया चक्काजाम

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। धार्मिक नगरी में बुधवार को नमकमंडी क्षेत्र में 2 गायों की मौत होने और विक्रमनगर और कानीपुरा में अवशेष मिलने पर हिन्दूवादी संगठन आक्रोशित हो गया। शाम को टंकी चौराहा पर चक्काजाम किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
खाराकुआ थाना क्षेत्र के नमकमंडी में 2 गायों की मौत होने और एक गंभीर हालत में होने की खबर हिन्दूवादी संगठन गौरक्षा बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को लगी तो मौके पर पहुंचे। गौरक्षक प्रमुख राकेश कटारिया ने गायों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया और शाम को टंकी चौक चौराहा पर कार्यकर्ताओं के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। कार्यकर्ता मृत गायों के शव ट्राली में लेकर पहुंचे थे। हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के चक्काजाम की खबर सीएसपी ओपी मिश्रा को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराकर मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कहीं। खाराकुआ पुलिस ने राकेश कटारिया की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। वहीं गायों के शव पोस्टमार्टम के लिये पहुंचाये गये। शाम को नमकमंडी में सामने आई घटना से पहले चिमनगंज थाना क्षेत्र के कानीपुरा मार्ग पर गाय के अवशेष मिलने थे, कुछ देर बाद ही माधवनगर थाना क्षेत्र के विक्रमनगर रेलवे स्टेशन के पास गौवंश के अवशेष मिलने पर हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये थे।