दैनिक ब्रह्मास्त्र की जनहित में मुहिम- एनएचएआई फोरलेन एवं स्टेट हाईवे 2 प्लेन पर अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं
महू एसडीएम व एसडीओपी की कमेटी ने ढूंढ निकाले 20 ब्लैक स्पॉट, अब होगा उन पर काम
ब्रह्मास्त्र महू। गत दिवस महू तहसील कार्यालय में हुई मीटिंग में दैनिक ब्रह्मास्त्र अखबार द्वारा एसडीएम अक्षत जैन के संज्ञान में यह जानकारी जनहित में लाई गई कि महू तहसील से गुजरने वाले एनएचएआई फोरलेन एवं स्टेट हाईवे 2 लेन पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे नागरिकों को जान माल की हानि होती है। इस संदर्भ में महू एसडीएम अक्षत जैन को बताया गया कि फोरलेन एवं टू लेन पर कई जगह ब्लैक स्पॉट है ,यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। एसडीएम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल महू तहसील के ब्लैक स्पॉट को ढूंढने के लिए एक कमेटी का गठन किया एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया। एसडीओपी भारत भूषण चौधरी के साथ कार्य करते हुए तहसील क्षेत्र के करीब 20 ब्लैक स्पॉट ढूंढ निकाले। एसडीओपी चौधरी ने बताया कि पुलिस ने एसडीएम अक्षत जैन के निर्देश पर महू थाना किशनगंज, थाना बड़गोंडा एवं मानपुर थाना क्षेत्र में करीब 20 ब्लैक स्पॉट का पता लगा लिया है। एसडीएम जैन अब ब्लैक स्पॉट का अवलोकन करेंगे। उसके पश्चात रोड निर्माण एजेंसी एवं पीडब्ल्यूडी के सहयोग से इन ब्लैक स्पॉट पर लाइट स्पीड ब्रेकर एवं रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा। मार्ग संकेतक भी लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि मीटिंग में पत्रकारों से भी सुझाव मांगे गए थे। दैनिक ब्रह्मास्त्र और दैनिक अवंतिका प्रतिनिधि ने जनहित में यह सुझाव रखे थे, जिसे तुरंत संज्ञान में लिया गया।