युवक ने पत्नी-पिता के साथ मिलकर की मारपीट महाकाल मंदिर पहुंचे श्रद्धालु से गाड़ी खड़ी करने पर मांग हफ्ता
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। महाकाल मंदिर के आसपास आये दिन विवाद की खबरे सामने आ रही है। बुधवार शाम को परिवार के साथ दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु से गाड़ी खड़ी करने पर हफ्ता मांगा गया। नहीं देने पर मारपीट की गई। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
संतबाली नाथ कालोनी में रहने वाला जितेन्द्र पिता मोहनलाल राठौर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शाम को महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचा था। जितेन्द्र ने अपनी बाइक भारत माता मंदिर के समीप लगाई और मंदिर की ओर जाने लगा। उसी दौरान फूल प्रसादी की दुकान लगाने वाले अर्जुन नाम युवक ने रोक लिया और गाड़ी खड़ी करने के एवज में शराब पीने के रूपये मांगे। जितेन्द्र ने विरोध किया तो अर्जुन ने विवाद शुरू कर दिया उसने मारपीट करने लगा। जितेन्द्र ने भी बचाव का प्रयास किया तो अर्जुन की पत्नी और पिता भी आ गये, उन्होने जितेन्द्र से मारपीट की और धमकी देकर भाग निकले। मामला महाकाल थाने पहुंचने पर पुलिस ने अुर्जन और उसकी पत्नी-पिता पर मारपीट करने के साथ हफ्ता मांगने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। शाम को हुए विवाद से पहले सुबह महाकाल मंदिर के सामने फूल-प्रसादी की दुकान लगाने वाले रोहन और रितेश मालवीय के बीच ग्राहक बुलाने की बात पर विवाद शुरू कर दिया, दोनों के बीच नौबत मारपीट तक पहुंच गई, जिसके चलते श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मंगलवार सुबह भी भारत माता मंदिर के पास उत्तरप्रदेश से आये श्रद्धालु परिवार के साथ कड़े की दुकान लगाने वाले युवक ने मारपीट की थी। मंदिर के आसपास आये दिन श्रद्धालुओं के साथ हो रही मारपीट और अभद्रता से धार्मिक नगरी की छबि धूमिल होती दिखाई दे रही है। महाकाल क्षेत्र में कई ऐसे दुकानदार है, जिनकी गतिविधियां अपराधिक प्रवृति की है। पूर्व में भी कई बार मामले सामने आने पर दुकानदारों का पुलिस वैरिफिकेशन करने की बात सामने आई थी लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।