मालवांचल समिति ने पौधे रोपकर संरक्षण का लिया संकल्प

उज्जैन। शिक्षा कल्याण निधि मालवांचल समिति ने एक पौधा मॉं के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। संस्था की ज्योति तिवारी ने बताया कि संस्था सदस्यों के साथ ही गणमान्य नागरिकों ने पौधे रोपे और पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया। गौरतलब है कि संस्था सामाजिक सेवा का काम करती है और इसके अलावा गरीब महिलाओं के साथ ही बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर व सिलाई आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्था की तरफ से ही वृद्धाश्रम का भी संचालन होता है।