सोने के रेट घटने से बाजारों में उत्साह

सोने के रेट घटने से सराफा बाजारों में उत्साह है। दरअसल केन्द्रीय बजट में सोने पर 6 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। इधर इंदौर में सोना कैडबरी नकद में 600 रुपये उछलकर 71300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी चौरसा भी नकद में 650 रुपये उछलकर 84000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि सुबह से हो रही बारिश के साथ ही दाम बढ़ने से बाजार में कारोबार बेहद सुस्त देखा गया। इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में रेट 71200 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 70400 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 65000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। चांदी चौरसा नकद का रेट 84000 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 83200 रुपये, चांदी टंच 84100 रुपये प्रति किलो रहा। चांदी सिक्का 950 रुपये प्रति नग में बिका। शुक्रवार को चांदी चौरसा नकद का रेट 83350 रुपये था।

उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड का रेट 71400 रुपये, सोना रवा 71300 रुपये, चांदी पाट 84000 रुपये, चांदी टंच 83900 रुपये रहा। उज्जैन में सिक्का 1000 रुपये प्रति नग में बिका।