पांच नए आयुर्वेदिक काॅलेजों का निर्माण होगा
प्रदेश में पांच नए आयुर्वेदिक काॅलेजों का निर्माण होगा। पांच सरकारी आयुर्वेदिक काॅलेजों को सरकार ने जमीन आवंटित कर दी है। इससे बीएमएएस करने वालों को फायदा होगा।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के नर्मदापुरम, बालाघाट, मुरैना, शहडोल और सागर जिले में जमीन आवंटित कर दी गई है।
काॅलेज शुरू करने की डेडलाइन 2026 तक दी गई है। मध्यप्रदेश में अभी सात सरकारी और 27 निजी आयुर्वेदिक काॅलेज है। नए कॉलेज खुलने से प्रदेश में बीएएमएस की सीटें बढ़कर 1100 हो जाएंगी। इससे आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने वालों को लाभ मिलेगा।