कलेक्टर के निर्देश पर सख्ती….कई ट्रेवल्स के ऑफिस सील हुए

इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह निर्देश   पर  गुरुवार  को  अधिकारियों ने हंस ट्रेवल्स समेत कई ट्रेवल्स को सील कर दिया। कलेक्टर ने एआईसीटीएसएल की बसें भी शहर के बाहर बने बस स्टैंड से संचालित करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि इंदौर को ट्रैफिक में भी नंबर वन बनाने की कवायद में जुटा प्रशासन बाधाओं को हटाने की निरंतर कार्रवाई कर रहा है।

सड़क से अतिक्रमण हटाने के साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ भी सख्ती की जा रही है। इसी के तहत निजी और शासकीय बस स्टैंड को शहर से बाहर करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। आईडीए ने शहर के बाहर दो नए बस स्टैंड तैयार कर लिए हैं, जहां से बसों को संचालित किया जाएगा। ये कुमेड़ी व नायता मुंडला में बनाए गए हैं। एआईसीटीएसएल की बसें भी शहर के बाहर बने बस स्टैंड से ही संचालित होंगी। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक शहर में बड़े वाहनों की वजह से जहां ट्रैफिक जाम के हालत बनते है तो वहीं हादसों का खतरा भी बना रहता है। कलेक्टर के निर्देश पर ढक्कनवाला कुआं के समीप स्थित हंस ट्रेवल्स को सील कर दिया गया। इसी तरह छोटी ग्वालटोली स्थित मुलतानी सोना ट्रेवल्स व कुछ और ट्रेवल्स को भी सील किया गया। इन सभी ट्रेवल्स की गाड़ियां सड़क पर खड़ी रहती थीं, जिससे ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न होती है। उन्हें पूर्व में नोटिस भी दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी उनका सडक़ पर कब्जा जारी रहा।