खाचरोद। तहसील प्रांगण में प्रवेश होने के मुख्य द्वार पर ही बड़ा गड्डा होने के कारण उसमें पानी भर जाता है। ऐसे गड्डे को बार बार अधिकारी देखते भी है लेकिन उसको ठीक करवाने का प्रयास भी नहीं करते हंै। वकीलों के भी आने जाने में परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।