बच्चों की सेहत से खिलवाड़ करने का मामला
इंदौर। इंदौर में बच्चों की सेहत से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। इंदौर में एक फैक्ट्री में गंदगी के बीच चॉकलेट और अन्य उत्पाद बनाए जा रहे थे। कलेक्टर आशीष सिंह को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने खाद्य विभाग को जांच के लिए कहा।
जिला खाद्य अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि बच्चों की सेहत से खिलवाड़ कर रही आनंद प्रोडक्ट कंफेक्शनरी फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। वहां बदबूदार परिसर में चॉकलेट निर्माण हो रहा था। उद्योग नगर में स्थित इस फैक्ट्री को मोहन बजाज चलाते हैं। जब खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की तब परिसर में गंदगी मिली। ड्रेनेज सिस्टम तक चोक था और ड्रेनेज का पानी परिसर के अंदर तक फैला हुआ था। इसके साथ वहां पर कई एक्सपायरी फूड प्रोडक्ट भी मिले हैं। विभाग के द्वारा फैक्ट्री का प्रोडक्शन रोक दिया गया है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि शहर में कई जगह सैंपलिंग का काम चल रहा है। डेयरी, खाद्य फैक्ट्री और भंडारों की जांच की जा रही है। त्योहार का सीजन भी आने वाला है और कई व्यापारियों के द्वारा अमानक उत्पाद रखने की शिकायत मिलती है। इसी के चलते सभी जगह विभाग लगातार जांच कर रहा है।