आम श्रद्धालुओं को दर्शन करने में हो रही परेशानी
उज्जैन के गर्भगृह में वीआईपी श्रद्धालु द्वारा प्रवेश करने के बाद आम श्रद्धालु को दर्शन करने में परेशानी हो रही है। बावजूद इसके मंदिर प्रशासन द्वारा इस संबंध में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मंदिर में श्रद्धालुओं ने गुरूवार को सुबह 9 बजे जानकारी देते हुए बताया कि महाकाल मंदिर में प्रशासन ने अलग अलग दर्शन व्यवस्था लागू की है। ऐस में वीआईपी श्रद्धालु रसीद कटवाकर गर्भगृह में प्रवेश कर लेते है। जिससे महाकाल शिवलिंग के दर्शन करने में आम श्रद्धालु को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बावजूद इसके मंदिर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।