“मन को तैयार करो अब कुछ नया करना है- परम पुज्य प्रमाण सागर जी

इंदौर
“उपरोक्त उदगार मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज ने प्रातःकालीन धर्म सभा में व्यक्त किये उन्होंने कहा कि चातुर्मास का उद्देश्य पाप की प्रवत्तियों से हटाकर उनकी मनोवृत्ति को अच्छाई की ओर ले जाना है, “जिस कार्य में रूचि बड़ जाती है,उसमें रुचि जग जाती है,जिस कार्य से अरुचि हो जाती है वंहा से मन हट जाता है” अपनी रुचि किस और जा रही है धर्म की ओर या अधर्म की ओर? अपना रिपोर्ट कार्ड खुद बनाइये और देखिये कि इस चातुर्मास में आपके अंदर परिवर्तन आ रहा है, या नहीं यदि परिवर्तन आ रहा है,तो यह बात दूसरों को बताइये “अच्छे लोगों को जंहा मुखरित होना चाहिये बंहा वह मौन हो जाते है, इसीलिये समाज में बुराइयाँ अपनी जड़े फैलाती है” मुनि श्री ने कहा कि कुछ लोग कहते है कि इतने मंदिर और इतनी बेदी और इतनी प्रतिमाएं क्यों विराजमान की जाती है? का जबाब देते हुये मुनि श्री ने कहा कि जिससे आप प्रेम करते हो उसकी फोटू कयी ऐंगल से खींचते हो और उन फोटूओं को सहज कर एल्वम में सजाकर रखते हो, उसी प्रकार जब किसी को देव धर्म और गुरु से प्रीती हो जाती है तो उसका मन संसार की बाहरी प्रवत्तियों में नही लगता उन्होंने कहा कि अच्छाई के प्रति रुचि जगाइये जिसके जीवन मे यह चरितार्थ होंने लगता है उसका ही जीवन रूपांतरित हो जाता है,जब जब भी रुची घटे तो तुरंत उसे गुरु के पास आकर री चार्ज करो उन्होंने कहा कि यदि आपकी रुचि में परिवर्तन आ रहा है,तो में समझूंगा मेरा समझाना और आपका आना सार्थक हो रहा है।आने बाली 11 अगस्त रविवार को जैन धर्म के 23 बे तीर्थंकर भगवान पारसनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक है,पहले तो यह कार्यक्रम श्री सम्मेद शिखर जी में होता था लेकिन इस वर्ष का अवसर इंदौर बालों को मिला है कमेटी द्वारा कार्यक्रम तैयार किया गया हें, रविवार है छुट्टी का दिन भी है सभी लोग स परिवार रूचि के साथ भाग लीजिये यही मेरा मंगल आशीर्वाद है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं प्रवक्ता अविनाश जैन ने बताया रविवार को मोहता भवन में प्रातः 6.30 से बाल ब्र. अशोक भैया जी एवं अभय भैयाजी के मार्ग निर्देशन में मंगलाष्टक के साथ अभिषेक एवं शांतिधारा मुनि श्री के मुखारविंद से संपन्न होगी तत्पश्चात 7 बजे से भगवान पार्श्वनाथ की संगीतमय पूजन होगी, सभी महिला मंडल गणवेश में पधारें एवं पूजा की दृव्य सजा कर लाऐं इस अबसर पर पाठशाला के बच्चों की ओर से एक लाड़ू सजाओ प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें सभी पाठशालाओं के बच्चे अपने अपने घर से लाडू को सजाकर लाऐंगे कमेटी द्वारा श्रैष्ठ साज सज्जा को पुरुषकृत किया जाऐगा, एवं बच्चो के द्वारा वह लाड़ू चढ़ाया जायेंगा। तत्पश्चात गुरुदेव की मंगल देशना होगी एवं मुनिसंघ की आहार चर्या संपन्न होगी। दोपहर 3ः30 बजे से 5:30 बजे तक दो घटे का विशेष सत्र युवाओं के लिये होगा जिसमें मुनिश्री के द्वारा सभी युवक युवतियों को मार्गदर्शन दिया जाऐगा जिसमें वह अपनी जिज्ञासा को भी रख कर मुनि श्री से सीधे संवाद कर मार्गदर्शन ले सकते है। इसी क्रम में सांयकाल 6 बजे से7:20 तक विश्वप्रसिद्ध शंकासमाधान का कार्यक्रम होगा। धर्म प्रभावना समिति सकल दि. जैन समाज इंदौर आप सभी से निवेदन करती है कि उपरोक्त कार्यक्रम में अपने परिवार तथा मित्रो सहित पधारिये।

You may have missed