उड़ीसा से लेकर आये थे छत्तीसगढ़ के तस्कर गांजा
उज्जैन। धार्मिक नगरी में बड़ी मात्रा में मंगाया गया गांजा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के 2 तस्कर लेकर आये थे। गांजा मंगवाने वाला हिरासत में नहीं आ पाया, लेकिन गिरफ्तार किये गये तस्करों और खरीददारों को पुलिस ने पूछताछ के लिये रिमांड पर ले लिया है। क्राइम ब्रांच को एएसपी हेमलता अग्रवाल को 2 दिनों पहले सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में गांजा उज्जैन पहुंचने वाला है। क्राइम टीम अपनी नजर बनाये हुए थी। इस बीच बुधवार दोपहर पुख्ता सुराग मिलते ही पुलिस टीम ने एमआर-5 मार्ग पर शीतल पैलेस और कानीपुरा रोड तिरुपति एवेन्यू में दबिश देकर 41 किलो गांजा बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की थी। दोनों क्षेत्रों से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। चिमनगंज थाना पुलिस ने हिरासत में आये पांचों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर गुरुवार दोपहर न्यायालय में पेश कर 21 फरवरी तक पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया है। जानकारी सामने आई है कि गांजा छत्तीसगढ़ के 2 तस्कर उड़ीसा से लेकर उज्जैन तक पहुंचे हैं। गांजा कुख्यात तस्कर सुनील उर्फ चना ने मंगवाया था। जो दबिश के दौरान वह गिरफ्त में नहीं आ सका है।