देवास विधायक पुत्र गाडियों के काफिले सहित महाकाल लोक में घूसे

उज्जैन। नागपंचमी पर देवास विधायक गायत्री राजे के  पुत्र विक्रमसिंह उज्जैन आए थे। वे अपनी 4 गाडियों के काफिले के साथ महाकाल लोक मार्ग से अंदर प्रवेश कर गए । गाडियों का काफिला देख कलेक्टर – एसपी ने दौड लगाकर गाडियों को रोका और चालकों को अंदर कैसे आए बोला तो बहस की स्थिति बनी। बाद में चालक सारी बोलते सूने गए । चारो गाडियों को जब्त कर थाने भेजा गया था। विधायक पुत्र ने मामले को लेकर माफी सहित फाईन भरने की बात कही है।शुक्रवार को देवास विधायक पुत्र अपने साथियों के साथ दर्शन के लिए आए थे। वे वाहनों का काफिला महाकाल लोक के अंदर तक ले आए और नीलकंठ द्वार से आगे बढ रहे थे कि इसी दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं एसपी प्रदीप शर्मा सहित अधिकारियों ने वाहनों के काफिले को देखकर दौड लगाते हुए रोका। इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने वाहन चालन कर रहे युवाओं से कलेक्टर-एसपी की बहस भी हो गई, वाहन चालकों के जवाब सूनकर उन्हें जमकर लताड भी लगाई गई । वाकिये से कुछ देर के लिए हडकंप एवं अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। प्रशासन ने कुछ मार्गों को यहां एकांकी और कुछ पर गाडियों का प्रवेश निषेध किया था। इसके बावजूद गाडियां अंदर प्रवेश करते हुए मानसरोवर द्वार के पास तक पहुंच गई थी। कंट्रोल रूम में मौजूद कलेक्टर –एसपी ने जब इस दृश्य को देखा तो वे दौडकर पहुंचे और चालकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। कलेक्टर –एसपी के स्थल पर पहुंचने से पूर्व विधायक पूर्व वहां से दर्शन के लिए निकल चुके थे। कलेक्टर ने तत्काल ही गाडियों को जब्त करवाते हुए महाकाल थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजा था। बकौल कलेक्टर नीरज कुमार सिंह अनाधिकृत प्रवेश करने पर कार्रवाई की गई है। चारों गाडियों को जब्त करवाया गया है। गाडियां देवास की है पुलिस उनके मालिकों की स्थिति देखकर चालानी कार्रवाई की जाएगी। इधर मामले में सामने आ रहा है कि विधायक पुत्र ने इसके लिए माफी मांगते हुए चालानी कार्रवाई के तहत जुर्माना जमा करने की बात कही है।