धनाढ्य और रसूखदारों को दर्शन, आम लोग होते रहे परेशान,
दैनिक अवंतिका उज्जैन
एडीएम अनुकूल जैन द्वारा महाकाल मंदिर में स्थित नागचंद्रेश्वर की दर्शन व्यवस्था में की बड़ी धांधली- पूर्व विधायक डॉक्टर बुटुकशंकर जोशी कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ बटुक शंकर जोशी ने महाकाल मंदिर में स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के साल भर में एक बार खुलने वाले मंदीर की दर्शन व्यवस्था में बड़ी धांधली का आरोप उज्जैन प्रशासन पर लगाया है!
डॉ जोशी ने बताया कि उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने दर्शन की संपूर्ण व्यवस्था की जवाबदारी एडीएम अनुकूल जैन को सौंप दी थी जिसमें अनुकूल जैन ने रसूखदार और पैसे वाले लोगों को वीआईपी दर्शन व्यवस्था के माध्यम से दर्शन करवाए और उन्हीं के एक कर्मचारी अभिषेक भार्गव ने संपूर्ण व्यवस्था संभाली, आमजन परेशान होकर बड़ी-बड़ी लाइनों के माध्यम से दर्शन करने को मजबूर थे और एडीएम अनुकूल जैन द्वारा वीआईपी व्यवस्था का लाभ उठाकर कई प्रशासनिक लोगों के परिवारों और पैसे लेकर दर्शन करवाने की व्यवस्था की जो की बहुत ही शर्मनाक कृत्य है इस तरीके की अव्यवस्था से महाकाल मंदिर से लोगों ने दूरी बना ली है और लोग इस व्यवस्था के कारण दर्शन करने भी नहीं पहुंच रहे हैं!
अतः माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग है कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो!
डॉ बटुकशंकर जोशी*
सदस्य,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं
पूर्व विधायक, उज्जैन