बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ एवम आगजनी घोर निंदनीय और कायराना कृत्य – कुतुब फातेमी 

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों में लूटपाट और आगजनी की घटना चल रही है। यह बहुत घोर निंदनीय और कायराना कृत्य है। इस पर अतिशीघ्र अंकुश लगाया जाना आवश्यक है। अल्पसंख्यक हिंदुओं को बेघर कर उनके घरों को जलाया जा रहा है। उन पर तरह तरह के जुल्म किए जा रहे हैं। यह कृत्य मानवता की पराकाष्ठा की सीमा लांघ चुके हैं। इसको रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाना आवश्यक है।पूर्व पार्षद एवं अंतरराष्ट्रीय इस्कॉन मंदिर संस्था के सदस्य कुतुब फातेमी ने बांग्लादेश के ताजा हालात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया में कोई भी मज़हब निर्दोष और मासूमों पर अत्याचार करने  की इजाज़त नहीं देता। जिस तरह बांग्लादेश के कतिपय लोग वहां रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यकों  घरों को जलाना , घरों में लूटमार करना, परिवार को बेघर करने की घटनाएं ना केवल शर्मनाक वरना पूरी मानव जाति को शर्मशार करने वाली है। किसी भी पवित्र धार्मिक स्थल को तोड़ना और आग में जला कर राख करना पूरी तरह से मानव सभ्यता खिलाफ हैं । पाक परवरदिगार अल्लाह से वहां की बदहाली को दूर करने की एवं पुरे विश्व में अमन चैन रहे ऐसी दुआ करते हैं।
कुतुब फातेमी