चड्ढी घूमने की बात पर क्लीनर से मारपीट

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। खाटू श्याम टूर पर गई महेश्वरी ट्रेवल्स की बस का चालक बजरंग और क्लीनर मोहन उर्फ मोनू देवड़ा गये थे। जहां से गुरूवार-शुक्रवार रात वापस लौटकर आये। बस को समाजिक न्याय परिसर हनुमान मंदिर के सामने खड़ा गया। इस दौरान ड्रायवर की अंडरवियर नहीं मिलने पर उसका क्लीनर से विवाद हो गया। ड्रायवर का कहना था कि खाटू श्याम में नहाने के दौरान सूखाने के लिये डाली थी तो उठाकर क्यों नहीं लगाया। तूने मेरी चड्ढी घूमा दी है। विवाद बढ़ने पर ड्रायवर बजरंग ने अपने दो साथी कपिल और शाहरूख के साथ मिलकर क्लीनर मोहन के साथ मारपीट कर दी। देवासगेट पुलिस ने क्लीनर की शिकायत पर मामले में ड्रायवर और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

Author: Dainik Awantika