कावड़ यात्री को टक्कर मारने के बाद पलटी ई-रिक्शा

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। श्रावण मास होने पर कावड़ में पवित्र नदी का जल लेकर बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने आ रहे यात्री को शुक्रवार सुबह ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। रिक्शा की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते पलटी खा गई। पुलिस ने घायल कावड़ यात्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि आबूखाना तिराहा पर सुबह 9 बजे तेजगति से आ रही ई-रिक्शा ने पैदल कावड़ लेकर जा रहे गणपत उर्फ नानू पिता रामचंद्र 40 वर्ष निवासी भोई बाखल गणेश चौपाटी महिदपुर को टक्कर मार दी। कावड़ यात्री बुरी तरह घायल हो गया। चालक ने ई-रिक्शा लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन रफ्तार तेज होने पर रिक्शा पलटी खा गई। कावड़ यात्री के घायल होने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया और ई-रिक्शा को जप्त किया गया। चालक मौके से भाग निकला था। जिला अस्पताल में भर्ती घायल कावड़ यात्री के पैर में फैक्चर होना सामने आया है। साथी कावड़ियों ने बताया कि वह महिदपुर से 23-30 कावडियों के साथ बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने आ रहा था, कुछ साथी कावड़िये आगे निकल गये थे, कुछ पीछे चल रहे थे। पुलिस के अनुसार ई-रिक्शा चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में धारा 281, 125-ए का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।