खजराने के दानपेटियों में से निकला सोना चांदी
इंदौर। इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों में आए दान अर्थात नकदी की गिनती मशीनों से की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटियों में से रूपयों के साथ साथ सोना चांदी और यहां तक कि डालर पाउंड भी निकला है।
विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर का खजाना या दानपेटी खुल गई हैं और चढ़ावे में आए कैश, सोना-चांदी और सामान की गिनती जारी है। चौथे दिन भी नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण व डॉलर और बंद हो चुकी करेंसी, जैसे 2000 के नोट भी दान पेटी से मिले हैं। मंदिर की 46 में से 34 पेटियां खुली हैं, जिसके बाद नोटों का अंबार लग गया है। नोट गिनने के लिए मशीनों से गिनती हो रही है। दान पेटियों से सोना, डालर-पाउंड सब निकला है। दान पेटियों से परंपरा के अनुरूप सोने और चांदी के जेवर, रुद्राक्ष से सोने से जड़ित माला सहित विदेशी मुद्रा और बंद हो चुके 500 और 2000 के नोट भी दान पेटी से प्राप्त हुए हैं। पुजारी अशोक भट्ट की माने तो खजराना गणेश मंदिर समिति के साथ ही नगर निगम के करीब 35 अधिकारी और कर्मचारी पूर्ण सुरक्षा के साथ अब तक 46 में से 34 पेटियों की गिनतीकर चुके है। आज भी पेटियों से दान की गिनती को जा रही हैं।