साडू माता बावड़ी पर बैठ बनाई थी ठगी की योजना
उज्जैन। टाटा शोरुम सांघी ब्रदर्स से टेस्ट ड्राइव के बहाने अल्ट्रोज लेकर भागे तीन बदमाशों को पुलिस पूछताछ के लिये प्रोटेक्शन रिमांड पर जेल से लेकर आई थी। तीनों ने कबूल किया कि साडू माता बावड़ी पर बैठकर कार ठगी की योजना बनाई थी। तीनों को नाबालिग के अपहरण में मुम्बई से गिरफ्तार करने के बाद जीवाजीगंज पुलिस ने जेल भेज दिया था। 25 जनवरी की शाम टाटा शोरुम से 2 बदमाशों ने अल्ट्रोज कार का टेस्ट ड्राइव लेने के बहाने चालक को चकमा देते हुए कार चुराने की वारदात को अंजाम दे दिया था। फुटेज से 2 बदमाशों के साथ तीसरा साथी भी धोखाधड़ी करने के मामले में सामने आया था। जिनकी पहचान गोपाल पिता शंकरलाल प्रजापत, ईश्वर पिता विक्रम बंजारा निवासी वीर सावरकर प्याऊ और आसिफ पिता शरीफ निवासी कालियादेह मार्ग के रुप में हुई। तीनों को चिमनगंज पुलिस पूछताछ के लिये भैरवगढ़ जेल से लेकर आई। एएसआई देवीलाल मालीवाड़ के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि गोपाल बाइक से ईश्वर और आसिफ को शोरुम लेकर पहुंचा था। दोनों को छोडऩे के बाद वह बाइक से कुछ दूरी पर जाकर खड़ा हो गया। दोनों ने शोरुम के टीम लीडर को अपना नाम-पता गलत दर्ज कराते हुए अल्ट्रोज कार का टेस्ट ड्राइव लेने के लिये कहा। टीम लीडर प्रकाश पंवार ने चालक विष्णु गोयल को साथ भेजा। दोनों चालक को साडू माता बावड़ी की ओर लेकर गये। जहां बैठकर तीनों ने कार ठगने की योजना तैयार की थी। उन्होंने चालक को पिकअप कम आने और टायर में हवा कम होने का झांसा देकर कार चुरा ली थी।