एमवाय अस्पताल का तीसरी बार कायाकल्प

इंदौर । मध्य प्रदेश के सबसे बड़े एमवाय अस्पताल का तीसरी बार कायाकल्प होने जा रहा है। अस्पताल में 400 बेड का ट्रामा सेंटर और अटेंडर के लिए 500 बेड की धर्मशाला बनाई जाएगी। एमआर टीबी अस्पताल को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में बनाने की योजना है।

इससे बड़ी संख्या में संभाग के मरीजों और उनके स्वजन को लाभ मिलने लगेगा। अस्पताल प्रबंधन ने कार्यों को लेकर प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया है। इसके बाद अस्पताल की सूरत बदली नजर आएगी। मध्य प्रदेश भवन विकास निगम (बीडीएस) का एक पत्र मेडिकल कॉलेज डीन के पास आया था, जिसमें एमवायएच में नवनिर्माण, नवीनीकरण और उन्नयन के कार्यों की जानकारी मांगी गई थी। इसके तहत जानकारी भेजी गई है। अधिकारियों के मुताबिक करीब 550 करोड़ के बजट के नवनिर्माण और रिनोवेशन आदि कार्य एमवायएच और चाचा नेहरू अस्पताल में होने हैं। इसके लिए पहले भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है। नए कार्य होने से मरीजों को लाभ मिलने लगेगा। अभी संसाधनों की कमी के कारण कई बार मरीजों को परेशानी होती है। अटेंडर भी परिसर में यहां-वहां रुकते हैं, लेकिन धर्मशाला बनने से उन्हें भी सुविधा मिलने लगेगी। बता दें कि जल्द ही बीडीएस की टीम अस्पताल में निरीक्षण के लिए आएगी, इसके बाद मंजूरी मिलेगी।