मार्केट में इस बार अलग-अलग तरह की राखी

रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा, जिसके लिए बहनों ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। राखी के डिजाइन से लेकर उसके सबसे हटकर होने की कोशिश बहनें करती हैं ताकि भाई की कलाई हटकर नजर आए। मार्केट में इस बार बहुत अलग-अलग तरह की राखी आईं हैं, जिन्हें डिजाइनर राखी कहा जा सकता है।
इसमें इतने तरह के डिजाइन और क्रिएटिव आइडिया नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि एक छोटी सी राखी भी कितनी यूनिक हो सकती है। इस बार प्लांटेबल राखी, मीनाकारी राखी, पेपर राखी, कुंदन वर्क राखी, वुडन वर्क और लेजर कटिंग डिजाइन राखी मार्केट में आईं हैं। लोटस डिजाइन वाली कुंदन राखी पेस्टल कलर में आई है, जिसकी कीमत 345 रुपए है। इसमें ज्वेलरी की तरह किया जाना वाला कुंदन वर्क किया गया है। बच्चों के लिए आरेगामी राखी आई है, जिसमें पेपर क्रॉफ्ट वर्क देखने को मिलता है। इसमें हाथी राजा, मेढ़क, चिड़िया, यूनीकार्न जैसे डिजाइन्स आए हैं। भैया-भाभी राखी सेट में एक जैसी दिखने वाली अलग-अलग डिजाइन की राखी हैं। भाभी की राखी को ब्रेसलेट से लेकर फिंगर रिंग स्टाइल में डिजाइन किया गया है। वहीं, भैया की राखी के डिजाइन को उससे मैच करते हुए बनाया गया है। ईविल आई इस बार लगभग हर चीज में ट्रेंड में नजर आ रही है और राखी भी इससे अछूती नहीं रही है। ब्रेसलेट राखी में सिक्वेंस वर्क के साथ ईविल आई लगाई गई है। इस राखी में सिरेमिक का ब्लू कलर का मोती होता है।