एम्बुलेंस नहीं मिली, मासूम ने तोड़ दिया दम
अनूपपुर। आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिला अस्पताल में 108 एंबुलेंस सुविधा नहीं मिलने से 9 साल के मासूम ने तड़फ तड़फ कर दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिला अस्पताल में 7 से अधिक एंबुलेंस होने का दावा तो कर रहे, लेकिन मासूम को समय पर इलाज के लिए एंबुलेंस उपलब्ध न करा पाए तो उनके सब दावे खोखले नजर आ रहे है।
जिले के कोतमा क्षेत्र के रहने वाले 9 साल का मासूम एक बीमारी से ग्रसित था, जिसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान हालत जायदा बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां कुछ देर चले इलाज के बाद भी बच्चे की स्थिति में सुधार नहीं होने पर शहडोल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। अस्पताल प्रबंधन मासूम को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करा सका। एंबुलेंस के इंतजार बच्चे की तड़फ तड़फ के मौत हो गई। बेबस परिजन उसे तड़फते हुए देख व्यवस्था को कोसते रहे।