भोपाल में फिर तीन तलाक : ट्रक खरीदने के लिए जेल प्रहरी की बेटी से 2 लाख रुपए मांगा दहेज
भोपाल। जेल प्रहरी की बेटी के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया गया। ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपए की मांग कर उसे प्रताड़ित करते रहे। जब रकम नहीं मिली तो शौहर उसके घर पहुंचा और तीन तलाक बोल दिया। पीड़िता की शिकायत पर अरेरा हिल्स पुलिस ने आरोपी शौहर, सास, देवर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और शौहर के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। बताया गया कि पीड़िता का पति ट्रक खरीदने के लिए दहेज की मांग करा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, पुरानी जेल परिसर निवासी 23 वर्षीय महिला का पांच साल पहले ऐशबाग निवासी अब्दुल सोहिल से निकाह हुआ था। शादी के बाद सबकुछ ठीक चला। कुछ दिन बाद सोहिल ने ट्रक खरीदने की मंशा जाहिर की। इस पर महिला के पिता ने उसे ढाई लाख रुपए दिए। इसके बाद ससुराल वाले दो लाख रुपए की और मांग करने लगे। महिला ने दहेज लाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। उसे घर से भगा दिया गया। इन दिनों महिला मायके में थी। उसका शौहर, महिला के घर पहुंचा। जहां उसने तीन तलाक दे दिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शौहर, सास नीलोफर, देवर फराज और नंद फरहा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।