टीकमगढ़ में बंधवाई राखी…योजना की किस्त भी जारी की
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए एक बार फिर बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि लाड़ली बहनों को 15 हजार रूपए तक दिए जाएंगे। दरअसल शनिवार को सीएम डॉ. यादव टीकमगढ़ दौरे पर थे और उन्होंने न केवल पौधारोपण किया बल्कि लाड़ली बहन योजना की किस्त भी जारी की। इस अवसर पर बहनों ने मोहन यादव की कलाई पर राखी भी बांधी।
इस दौरान प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में लाडली बहना योजना के 1250 रुपये और रक्षाबंधन का शगुन 250 रुपये, यानी कुल 1500 रुपये ट्रांसफर किये। सभा स्थल पर बनाए गए मंच पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री का बुंदेलखंड के लोक नृत्य मोनिया से स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है, सीएम यादव ने इसका अवलोकन भी किया। बोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि टीकमगढ़ वाले जो मांगेंगे वह सभी मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में बुंदेलखंड को सब ठन ठन गोपाल मिला है। उन्होंने कहा बुंदेलखंड की सबसे बड़ी परियोजना की केन बेतवा सिंचाई का सितंबर में भूमि पूजन होने जा रहा है। आने वाले समय में बुंदेलखंड पंजाब से भी आगे बढ़कर होगा और उन्होंने किसानों से अपील की कि वह अपनी जमीनों को ना बेचे क्योंकि आने वाले समय में बुंदेलखंड की जमीन सोना उगलेगी। किसान सम्मान निधि पर भी उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और भारत सरकार द्वारा किसानों की भलाई के लिए सम्मान निधि दी जाती है और इसे कभी बंद नहीं किया जाएगा। यादव ने संबोधन के दौरान बुंदेलखंड की वीरता के इतिहास को याद किया। उन्होंने कहा कि मुगल से लेकर ब्रिटिश कालीन तक बुंदेलखंड कभी झुका नहीं है और यहां पर रानी लक्ष्मीबाई से लेकर राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त ने भी जन्म लिया है। उन्होंने बुंदेलखंड की वीरता की तारीफ की और सभी को नमन किया।