निगम मुख्यालय एवं समस्त झोन कार्यालयों में आयोजित हुआ स्व सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम* माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया 1.29 करोड़ लाडली बहनों को 1897 करोड़ की राशि का अंतरण*
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन: मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा रक्षाबंधन से पूर्व प्रदेश की बहनों को विशेष सौगात देते हुए लाडली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण तथा रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष सहायता राशि के तहत 322 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण किया गया। साथ ही 450 रुपए में गैस सिलेंडर रिफिल योजना के तहत 25 लाख से अधिक बहनों को 52 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 332 करोड़ की सहायता राशि का अंतरण माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा विजयपुर श्योपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की बहनों को किया गया।
विजयपुर श्योपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था नगर निगम द्वारा नगर निगम मुख्यालय स्थित पंडित अटल बिहारी वाजपेई सभागृह के साथ ही समस्त झोन कार्यालयों में की गई
निगम मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, पार्षद श्रीमती लीला वर्मा, श्री राजेश बाथम, भाजपा महामंत्री श्री संजय अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा स्व सहायता समूह अंतर्गत हितलाभ वितरण किया गया जिसके तहत त्रिपुरारी स्व सहायता समूह को 05 लाख, पवन स्व सहायता समूह को 05 लाख के ऋण की राशि का वितरण, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत हितग्राहियों को दस हजार के सहायता राशि के चेक वितरण किए गए।
इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री प्रेम कुमार सुमन, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, सर्वश्री श्री संजय ठाकुर, श्री रितेश जटिया,श्रीमती सोनल जोशी, एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं योजना से संबंधित हितग्राही उपस्थित रहे।
*कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को महिलाओं ने बांधी राखी*
निगम परिषद हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थी बहनों द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री शिवेंद्र तिवारी को राखी बांधी गई।