जिला अस्पताल के डॉक्टर की चोरी हुई बाइक ,सिविल सर्जन ने जप्त किया चरक भवन का रजिस्टर

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। जिला अस्पताल में सेवा दे रहे डॉक्टर नरेन्द्र गोमे शुक्रवार शाम फ्रीगंज पहुंचे थे। दशहरा मैदान मार्ग से गुजरते वक्त निजी अस्पताल के पास बने एटीएम पर रूपये निकालने के लिये बाइक रोकी। एटीएम से रूपये निकालने के बाद बाहर आये तो बाइक दिखाई नहीं दी। डॉक्टर की बाइक क्रमांक एमपी 42 एमएम 1645 बदमाश चुराकर ले गये थे। मामले की शिकायत माधवनगर थाना पुलिस को दर्ज कराई गई है।
सिविल सर्जन ने जप्त किया चरक भवन का रजिस्टर
उज्जैन। स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने के प्रयास में दिखाई दे रहे सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने शनिवार को चरक भवन पहुंचने के बाद स्टॉफ की उपस्थिति का रजिस्टर जप्त कर लिया। सिविल सर्जन ने कुछ दिन पहले ही चरक का निरीक्षण करने के दौरान स्टॉफ को समय से ड्युटी आने के निर्देश जारी किये थे। लेकिन शनिवार को सुबह 9.30 बजे तक कई कर्मचारी ड्युटी नहीं पहुंचे थे। जिसके चलते उन्होने रजिस्टर जप्त किया है। सिविल सर्जन पिछले दिनों शहर के सभी शासकीय अस्पतालों को निरीक्षण कर समय पर ड्युटी आने के निर्देश जारी कर चुके थे। बावजूद कर्मचारी और स्टॉफ देरी से अस्पताल पहुंच रहे है। सिविल सर्जन का कहना था कि अभी हिदायत दी जा रही है। 15 अगस्त पर लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर एक्शन लिया जायेगा।
एमपीईबी के ट्रांसफामर से हजारों का आॅयल चोरी
उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र के सदावल मार्ग पर एमपीईबी विभाग का ट्रांसफामर लगा हआ है। गुरूवार-शुक्रवार रात अज्ञात बदमाश ट्रांसफमर का ताला तोड़कर उसमें से 8 हजार रूपये कीमत का आॅयल चोरी कर ले गये। बिजली सप्लाय व्यवस्था बाधित होने पर कर्मचारी संधारण के लिये पहुंचे तो आॅयल चोरी होना सामने आया। मामले में कर्मचारी रमेश कुमार पिता विनोदी पंवार निवासी कियोस्क एमपीईबी कालोनी लोहार पट्टी द्वारा महाकाल थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है।