इंदौर में तैयार हो रही बैट्री वाली साइकिल

इंदौर। इंदौर का पहला महिला मैकेनिक गैराज अब आईआईटी बॉम्बे से साथ बैट्री वाली साइकिल तैयार कर रहा है। इस साइकिल की खास बात यह है कि यह ईको फ्रेंडली होने के साथ आम लोगों के बजट में उपलब्ध हो सकेगी।

‘समान सोसायटी द्वारा संचालित गैराज की पिछले दिनों आईआईटी बॉम्बे की टीम ने विजिट कर तकनीक पर चर्चा की। टीम में डॉ. सतीश अग्निहोत्री, प्रोफेसर रूपाली एवं गर्ल्स काउंट नेटवर्क के रिजवान शामिल थे। उन्होंने बताया कि आईआईटी बॉम्बे में इस गैराज की चर्चा होती रही है, इसलिए उन्होंने यहां विजिट किया। समान सोसायटी के राजेंद्र बंधु ने बताया कि साइकिल को इस तरह से डिजाइन कर रहे हैं कि यह कम से कम कीमत में उपलब्ध हो। खासकर कामकाजी महिलाओं के लिए जिन्हें आने-जाने के लिए आसानी हो। लगभग 6 माह में 20 हजार रु. की लागत तक तैयार करना लक्ष्य है। साइकिल के फ्रेम को फिलहाल आईआईटी बॉम्बे ने बैंबू की लकड़ी से तैयार किया है। महिला मैकेनिक बियरिंग, हैंडल की डिजाइन, ब्रेक लाइट आदि पर काम कर रही हैं। महिला मैकेनिक गैराज की शिवानी रघुवंशी, सपना जाधव, दुर्गा मीणा एवं प्राची सोलंकी यह काम कर रही हैं।