इंदौर में चांदीपुरा वायरस का संदिग्ध मरीज मिला
इंदौर। देश के कई प्रांतों में फैल चुके चांदीपुरा वायरस का संदिग्ध मरीज मिला है। 22 वर्षीय इस मरीज का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। मरीज की स्थिति अभी गंभीर है, उसके सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं।
यह मरीज कसरावद क्षेत्र के पीपलगोन का रहने वाला है। इंदौर सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने खरगोन सीएमओ को सूचना दी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई। टीम ने संदिग्ध युवक के घर व आसपास रहवासी क्षेत्र में सघन सर्वे भी किया। हालांकि यहां टीम को अन्य कोई संदिग्ध नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार युवक को बुखार आने के बाद छह अगस्त को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां डॉक्टरों ने जांच की, लेकिन कोई बीमारी सामने नहीं आई। इसके बाद चिकित्सकों को उसमें चांदीपुरा वायरस के लक्षण मिले। जिसके बाद डीपीएचसी लैब व आईडीएसपी शाखा इंदौर ने समन्वय स्थापित कर युवक के सैंपल लेकर जांच के लिए एनआईवी पुणे भेजे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम पीपलगोन में सर्वे कार्य में जुट गई है।