खजराना गणेश भगवान को अर्पित की जाएगी सबसे बड़ी राखी

इंदौर. इंदौर में सबसे बड़ी राखी प्राचीन खजराना गणेश भगवान को अर्पण की जाएगी. यह राखी पालरेचा परिवार के 20 सदस्यों ने मिलकर 25 दिनों में तैयार किया है. राखी में पर्यावरण के साथ ही देश भक्ति भी दर्शाई गई है. इसे बनाने के लिए महाराष्ट्र और गुजरात से भी सामग्रियां मंगाई गईं थी. इसमें हैदराबादी मोती, गत्ता, रश्मि सितारे, नगीने के साथ ही कुशल कारीगरों का भी सहयोग लिया गया है.

इंदौर में स्वच्छता, हरियाली और अब सबसे बड़ी राखी भगवान को अर्पण करने का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी लक्ष्य के तहत कई सालों भगवान को से राखी अर्पण की जा रही है. लेकिन इस बार यह राखी पर्यावरण और देशभक्ति को दर्शाती हुई नजर आ रही है. इंदौर हमेशा से कुछ अनोखा करता है और इसी के तहत 19 अगस्त को राखी का त्योहार धार्मिक और हर्षोल्लास के साथ बहन अपनी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर मनाएंगी. हमेशा की तरह इस साल भी पालरेचा परिवार द्वारा 40 बाय 80 इंच की राशि तैयार की गई है. यह विशाल राखी इस बार 51 लाख पौधे के सफल अभियान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तिरंगा अभियान का आवाहन कर देश भक्ति को बढ़ावा देने को लेकर राखी का निर्माण किया गया है.इस राखी में हैदराबादी मोती और महाराष्ट्र, गुजरात से मंगाए गए. रेशमी डोर, मोती, नगीनों से सजाया गया है. राखी 19 अगस्त को श्री प्राचीन खजाना गणेश मंदिर में भगवान गणेश को अर्पण कर बांधी जाएगी.

Author: Dainik Awantika