सावन के चौथे सोमवार पर जाने पूजा का मुर्हूत

उज्जैन। कल सावन माह का चौथा सोमवार है और इस अवसर पर जहां भगवान महाकाल की सवारी निकलेगी तो वहीं ज्योतिषियों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा का भी शुभ समय बताया है।

देवों के देव महादेव यानी कि भगवान शंकर की पूजा के लिए सोमवार सबसे शुभ दिन माना जाता है। वहीं सावन माह में आने वाले सोमवार को इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। सावन माह जिसे श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सावन मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। वैसे तो शिव भक्त इस पूरे माह ही भगवान शिव की भक्ति में लीन रहते हैं। लेकिन प्रत्येक सोमवार को भोलेनाथ की विशेष पूजा की जाती है। सावन माह का चौथा सोमवार 12 अगस्त 2024 को है। सावन सोमवार के दिन श्रद्धालू देवालय और शिवालय पहुंचकर पूजा करते हैं।

शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त:     सुबह 04 बजकर 23 मिनट से लेकर 05 बजकर 06 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक

Author: Dainik Awantika