चोरी के लिये साडू की कार मांगकर लाया था युवक
ग्रामीणों की मदद से पकड़ाये आॅयल करने करने वाले बदमाश
उज्जैन। एमपीईबी विभाग के 2 ट्रांसफार्मर (डीपी) को तोड़कर हजारों रूपये कीमत का आॅयल चोरी करने वाले बदमाशों को ग्रामीणों की मदद से हिरासत में ले लिया गया है। कार के साथ आॅयल की केन जप्त की गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सोमवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
महाकाल थाना क्षेत्र के सदावल मार्ग पर एमपीईबी विभाग के 2 ट्रांसफामर से गुरूवार-शुक्रवार रात कार से आये कुछ बदमाशों ने डीपी तोड़कर आॅयल चोरी कर लिया था। बदमाशों को ग्रामीणों ने देख लिया और पीछा किया था। इस दौरान कार का नम्बर एमपी 09 एसी 3200 देख लिया था। मामले की शिकायत कार्तिक चौक बिजली विभाग के सहायक यंत्री रमेश कुमार पंवार ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी। पुलिस को कार का नम्बर मिल चुका था। जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश करते हुए रविवार दोपहर को माकडोन थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया पोस्ट रूपाखेड़ी के रहने वाले सजन उर्फ सजनिया पिता भगवानलाल 24 वर्ष के साथ ओमप्रकाश पिता राजाराम 20 वर्ष के साथ नाबालिग को हिरासत में ले लिया। उनके पास से 3 आॅयल से भरी केन, प्लास्टिक का पाईप और ईको कार बरामद की गई है। एसआई हेमंतसिंह जादौन ने बताया कि तीनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं उनका अपराधिक रिकार्ड पता किया जा रहा है। सोमवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा। एसआई जादौन ने बताया कि आॅयल चोरी का मुख्य आरोपी सजन होना सामने आया है। जो वारदात के लिये अपने साडू की कार मांगकर लाया था। पुलिस नम्बर के आधार पर कार मालिक तक पहुंची थी, उसने बताया कि कार गुरूवार-शुक्रवार को रात को सजन लेकर गया था। एसआई जादौन के अनुसार संभावना है कि तीनों आरोपियों से कुछ ओर आॅयल चोरी का खुलासा हो सकता है।