डिजीटल अरेस्ट करने वालों के खाते कराये होल्ड

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। नीरा हवेली छाया नगर में रहने वाले सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर राकेश जैन के साथ डिजीटल अरेस्ट कर की गई 50.71 लाख की धोखाधड़ी के मामले में माधवनगर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया था। बदमाशों ने सीबाीआई अधिकारी बनकर राकेश जैन को मनी लॉडिंÑग का झांसा दिया था और मुम्बई की एचडीएफसी बैंक में आधार कार्ड से खोले गये बैंक खाते में करोड़ो का ट्रांजेक्शन होना बताकर गिरफ्तारी की धमकी देते हुए डिजीटल अरेस्ट किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। 50.71 लाख गजियाबाद स्थित बंधन बैंक में जमा कराई गई थी। पुलिस ने उक्त खाते को होल्ड करा दिया है। जल्द एक टीम बदमाशों की तलाश में गाजियाबाद रवाना की जा सकती है। पुलिस वाट्सएप पर आये कॉल की डिटेल भी खंगाल रही है