चौथी सवारी से पहले उमड़ा आस्था का सैलाब

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। आज श्रावण मास की चौथी सवारी शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से निकाली जायेगी। उससे एक दिन पहले ही रविवार को धार्मिक नगरी में श्रद्धाुलओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही बाबा महाकाल के दर्शन करने देशभर से आये श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचने लगे थे। शाम को शयन आरती में सैलाब दिखाई दिया। बाबा महाकाल की चौथी सवारी से पहले रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या को देख पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम में जवानों की तैनाती कर दी थी।

Author: Dainik Awantika