देर रात से ही महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता
उज्जैन। आज श्रावण माह का चौथा सोमवार है और इस अवसर पर शाम 4 बजे भूत भावन भगवान महाकाल की चौथी सवारी निकलेगी। इधर देर रात से ही महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
महाकाल चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, श्यामू हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिव तांडव तथा नंदी पर उमा महेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। श्रावण सोमवार के अवसर पर देर रात से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। सवारी में लोक संस्कृति के रंग भी नजर आएंगे। इस बार धार के जनजाति कलाकारों का दल घसिया बाजा नृत्य की प्रस्तुति देते हुए चलेगा। महाकालेश्वर मंदिर से शाम चार बजे सवारी की शुरुआत होगी। परंपरागत मार्गों से होते हुए सवारी शिप्रा तट पहुंचेगी। यहां पुजारी शिप्रा जल से भगवान का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे। पश्चात सवारी निर्धारित मार्गों से होते हुए शाम सात बजे पुन: मंदिर पहुंचेगी। पश्चात भगवान महाकाल की संध्या आरती की जाएगी।