सिंधिया बोले- बम बम भोलेनाथ….

गुना। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रावण के चौथे सोमवार पर बम बम भोलेनाथ की अनुगूंज की। दरअसल उन्होंने कावड़ यात्रा में शामिल होकर न केवल कांवड़ उठाया बल्कि भोलेनाथ के जयकारे भी लगाए।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा क्षेत्र तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज सोमवार को वो कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने गुना में अंबेडकर भवन के समीप जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान सिंधिया ने कहा- जनसेवा को समर्पित इस कार्यालय के माध्यम से हम क्षेत्र के हर नागरिक के साथ मिलकर एक “नए गुना” का निर्माण करेंगे। इधर, खुटियावद गांव से कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसे देख केंद्रीय मंत्री खुद को रोक नहीं पाए। वह कांवाड़ियों के बीच पहुंचे। इस दौरान बच्ची से कांवड़ लेकर सिंधिया आधा किलोमीटर से अधिक चले। इधर, सैंकड़ों कांवड़िये बम-बम भोले का नारा भी लगाते रहे। उन्होंने कहा-पवित्र सावन महीने के चौथे सोमवार की सभी श्रद्धालुओं और देशवासियों को हार्दिक बधाई। भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि अपने सभी श्रद्धालुओं को सुख-समृद्धि और शांति का आशीर्वाद प्रदान करें।